IAS बनने के बाद जिम्मेदारी और सुविधाएं


By Priyanka Pal17, Dec 2022 01:00 PMjagranjosh.com

IAS बनने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स परीक्षा देते हैं।

IAS अफसर बनने के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है।

UPSC तीन फेज में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है-

प्रारंभिक,मेन्स सिविल सर्विस परीक्षा और पर्सनेलिटी टेस्ट, इंटर्व्यू

IAS अफसर की भूमिका केंद्र और राज्य सरकार की प्रक्रिया के लिए जरूरी प्रतिक्रिया देना है।

सातवे वेतन आयोग के मुताबिक ऑफिसर का वेतन 56,100 रू महीना होता है।

ऑफिसर को सब्सिडी के साथ सरकारी आवास

· कुक, गार्डनर आदि समेत घरेलू सहायता प्रदान की जाती है.

जरूरत के आधार पर सुरक्षा और अन्य कर्मचारी.

ऑन-ड्यूटी के दौरान सरकारी होटलों या बंगलों में रहने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता.

· सभी राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों के लिए सरकारी परिवहन सुविधा.

· सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा.

THANK YOU FOR &&&&&WATCHING

पुलिस में SI के पदों पर निकली भर्ती