जानिए UPSC कौन सी परीक्षाएं कराता है ?


By Priyanka Pal06, Jan 2023 11:31 AMjagranjosh.com

संघ लोक सेवा आयोग केंद्र सरकार और उसके विभिन्न विभागों में उच्चाधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न परिक्षाएं आयोजित कराता है।

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन भागों में होती है इनमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं।

UPSC परीक्षा की तीन श्रेणियां होती हैं अखिल भारतीय सिविल सेवाएं, समूह ए सिविल सेवा और समूह बी सिविल सेवा परीक्षा।

UPSC की परिक्षाओं में CSE,IFS,IES,NDA,NA,CDS,IIS,IRS,CAPF AC, जियो साइंटिस्ट, CMS, IRMS आदि शामिल हैं।

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडीडेट्य के पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी होती है।

कई परिक्षाओं में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

UPSC के कई पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उस पद से संबंधित क्षेत्र में ही डिग्री होना जरूरी होती है।

यह भी देखेंगोबर पेंट का इस्तेमाल

12वीं पास हैं तो करें इन नौकरियों के लिए आवेदन