डीयू में यूजी पीजी कॉमन सीट एलॉटमेंट सिस्टम के जरिए होगा एडमिशन


By Priyanka Pal13, Apr 2023 05:16 PMjagranjosh.com

दिल्ली विश्वविद्यालय -

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एडमिशन प्रोसेस 20 मई से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

डीयू कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम -

इस साल डीयू कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम के माध्यम से यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च करेगा।

एडमिशन से जुड़ा अपडेट -

एडमिशन के संबंध में दिल्ली विश्विद्यालय की ओर से अभी कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है।

पीजी में CSAS पोर्टल के जरिए एडमिशन -

इस वर्ष ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन CSAS 2023 और CSAS 2023 के माध्यम से होगा।

स्टूडेंट्स को करना होगा CSAS पोर्टल पर आवेदन -

पिछले साल भी CUET - UG के माध्यम से डीयू ने 70 कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन दिया था, छात्रों को एडमिशन के लिए करना होगा CSAS के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन।

डीयू पर हुए अधिक आवेदन -

अब तक सीयूईटी यूजी के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले साल के बजाय 41 प्रतिशत अधिक हैं।

डीयू के बाद इन विश्विद्यालयों में होते हैं अधिक आवेदन -

दिल्ली विश्विद्यालय के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में अधिकतर छात्र लेते हैं आवेदन।

Baisakhi Festival 2023 : कब मनाया जाता है बैशाखी पर्व और क्या है महत्व ?