Paris Olympics 2024: अमन सहरावत की दिल छू लेने वाली सक्सेस स्टोरी
By Priyanka Pal10, Aug 2024 12:38 PMjagranjosh.com
भारत के मेडल में एक और मेडल शामिल करने वाले अमन सहरावत ने खुद को साबित करते हुए, देश को ओलंपिक मेडल जीता दिया है।
अमन सहरावत
मात्र 21 साल के युवा रेसलर ने देश का सर विदेशी सर ज़मीन पर ऊंचा कर दिया है। दरअसल, अमन का जन्म 16 जुलाई 2003 हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था।
दादा ने की परवरिश
अमन के सर से 11 साल की उम्र में माता - पिता का साया छिन गया था। जिसके बाद अमन और उनकी बहन की परवरिश उनके दादा ने की। उन्होंने ही अमन को कुश्ती के लिए मोटिवेट किया।
कुश्ती का सपना
अमन 10 साल की उम्र में सुशील कुमार से प्रेरित हुए, जिन्होंने बीजिंग खेलों में कास्य पदक जीता था।
कुश्ती में जब हाथ आजमाया
कुश्ती सीखने के लिए अमन ने नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुशल होने का मन इसलिए बनाया क्योंकि वहां से कई दिग्गज निकले थे।
खिलाड़ी
उन्होंने बहुत ही कम उम्र में कुश्ती के सभी दाव पेंचों को सीख लेने के बाद देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ठानी। उनकी मेहनत का परिणाम आज हमारे सामने है।
पेरिस ओलंपिक 2024
अमन का कांस्य पदक ऐसे समय में आया है जब भारत लगभग 100 ग्राम के भारी वजन वाले पहलवान द्वारा छोड़े गए घाव को सह रहा था।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Mirabai Chanu Success Story: Education And Weightlifting Career