हर स्टूडेंट को Netflix की ये वेब सीरीज देखनी चाहिए


By Arbaaj2023-03-02, 19:23 ISTjagranjosh.com

ओटीटी प्लेटफॉर्म

नेटफ्लिक्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जिस पर आप हजारों फिल्मों को देख सकते हैं। फिल्मों के अलावा पर यहां वेब सीरीज और कॉमेडी शोज भी देख सकते हैं।

स्टूडेंट बेसेड

स्टूडेंट्स को नेटफ्लिक्स की इन एजुकेशन पर आधारित वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री को देखना चाहिए।

Chasing Coral

यह सीरीज 500 से ज्यादा वॉलंटियर्स की मदद के साथ 30 देशों में 500 से अधिक घंटों तक पानी के नीचे की शूटिंग के बाद तैयार की गई हैं।

Our Planet

ये सीरीज वन्य जीवों की विशेषताओं को बताती है, वन्‍यजीवन के बारे में अधिक और रोचक जानकारियां के लिए स्टूडेंस इस सीरीज को जरूर देखें।

Zion

जियॉन एक शॉर्ट फिल्म है जो कि  एक टीनेजर जियॉन क्लार्क की कहानी है जो बिना पैरों के पैदा हुआ मगर रेसलर बनने का ख्‍वाब देखता है।

Project Mc

अगर आपको साइंस पर आधारित चीजें देखने और जाननें में दिलचस्पी हैं ये सीरीज आपके को जरूर पसंद आएंगी। 

Period End of the Sentence

ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो कि मेन्‍स्‍ट्रुअल साइकिल यानी मासिक धर्म पर केंद्रित है।

Abstract: The Art of Design

आर्ट्स में दिलचस्प रखने वाले छात्रों को नेटफ्लिक्ट इस वेब सीरीज को देखनी चाहिए। 

भारत के इस राज्य में है सिर्फ 1 रेलवे स्टेशन