By Mahima Sharan06, May 2024 01:19 PMjagranjosh.com
बुजुर्गों की सीख
हमारे बुजुर्ग हमें हमेशा ही सही-गलत की सीख देते हैं। हालांकि पीढ़ी का अंतर विचारों में दरार पैदा करती हैं। लेकिन कई बार हमारे बड़े हमें कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो आगे चलकर हमारे लिए मददगार साबित होती हैं।
जीवन का अनुभव
घर के बुजुर्गों के पास जीवन का अनुभव होता है। उन्होंने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को नजदीक से देखा है। इसलिए वे नहीं चाहते हैं कि आप उन गलतियों को दोहराए। यहां बुजुर्गों के कुछ सवाल दिए गए हैं जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे।
सीख लेना
बुजुर्गों को मुताबिक हम तब ही सही फैसला ले सकते हैं, जहा हम अपने पास्ट के चीजों से सीखते हैं। इसलिए अपनी पुरानी आदतों से सीख लेना बेहद ही जरूरी है।
संयम रखना
जीवन में केवल वही इंसान आगे बढ़ सकता है जिनके अंदर संयम रखने का हुनर है। जीवन में कुछ भी तुरंत नहीं मिलता, इसके लिए थोड़ा संयम रखना बेहद ही जरूरी है।
ईमानदारी
बड़े-बुजुर्गों के मुताबिक जीवन में कभी भी ईमानदारी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। एक अच्छा इंसान वही है जो ईमानदार है। इसलिए किसी भी परिस्थिति में ईमानदारी का दामन न छोड़ें।
सुख-दुख बांटना
हम सभी के पास अपनी-अपनी परेशानियों होती हैं, लेकिन एक सफल इंसान हमेशा दुसरों की मदद करता है। इसलिए बुजुर्गों का कहना है कि दूसरों का सुख-दुख बांटने से आप जीवन में आगे बढ़ते हैं।
परिवार का सम्मान
घर के बड़े परिवार की अहमियत को समझते हैं, इसलिए उनका यह सुझाव होता है कि हमेशा परिवार की इज्जत करें। परिवार का अपमान आपको आगे बढ़ने नहीं देता।
सकारात्मक सोच
जीवन में केवल वही इंसान आगे बढ़ सकता है जिनकी सोच सकारात्मक हो। इसलिए किसी भी परिस्थिति में अपने आप पर नकारात्मक विचार हावी न होने दें।
अगर आप बड़े-बुजुर्गों की इन बातों को अपनाते हैं, तो सफलता आपके नजदीक है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ