ट्विटर की ‘Blue subscription policy’ 29 नवंबर को दोबारा लॉन्च होगी।
By Gaurav Kumar
16, Nov 2022 04:13 PM
jagranjosh.com
ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बॉस एलन मस्क का नया ऐलान ।
अब कोई भी व्यक्ति पेमेंट कर &ब्लू चेक मार्क को ले सकता है।
कुछ देशों में 8 डॉलर की कॉस्ट पर लॉन्च किया गया था & लेकिन फेक अकाउंट के बढ़ने के चलते इसे अभी रोक दिया गया है।
भारत में चुकाने पड़ सकते हैं 719 रुपए।
कई कंपनियों के भी फेक अकाउंट बनाए गए थे जिसका असर उस कंपनी के शेयर पर पड़ा।
कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं मस्क।
THANK YOU FOR WATCHING
6 Motivational quotes of Nelson Mandela
Read More