ईमेल लिखते समय न करें ये गलतियां
By Arbaaj
2023-03-02, 17:48 IST
jagranjosh.com
प्रोफेशनल
प्रोफेशनल लाइफ में अक्सर लोग ईमेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं।
ग्रामर
मेल करते समय लोग अक्सर ग्रामर की गलतियां करते हैं इससे बचने के लिए आप छोट-छोट वाक्य लिखें।
बड़े शब्द
प्रोफेशनल ईमेल लिखते समय ज्यादा बड़े शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे कम्युनिकेशन में काफी दिक्कत होती हैं।
टू द प्वाइंट
प्रोफेशनल ईमेल में अपनी बात को टू द प्वाइंट रखना चाहिए इससे सामने वाले को बात क्लियर समझ आती हैं।
सब्जेक्ट लाइन
लोग सब्जेक्ट लाइन अक्सर गलत लिखते हैं इसलिए सब्जेक्ट लाइन टॉपिक से जुड़ा और अट्रैक्टिव होना चाहिए।
स्पेलिंग चेक
ईमेल भेजने से पहले स्पेलिंग चेक कर लें क्योंकि एक बार मेल जाने के बाद एडिट नही होता हैं।
फाइल नेम
मेल में कभी फोटो या डॉक्यूमेंट भेजे तो उसकी फाइल रीनेम जरूरी करें इससे रिसीवर को आसानी होगी।
इमोजी
लोग आज कल सोशल मीडिया पर काफी इमोजी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मेल में इमोजी का प्रयोग नही होता हैं।
IIT Hyderabad के प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज के बारे में जानें
Read More