इम्प्लॉई की ये 7 आदतें बॉस को करती हैं नाराज


By Mahima Sharan30, Jun 2024 09:45 AMjagranjosh.com

ऑफिस के माहौल को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए बॉस के साथ अच्छा रिलेशन होना बेहद ही जरूरी है। लेकिन कई बार आपकी छोटी सी गलती के कारण बॉस बहुत नाराज हो जाते हैं। आईए जानते हैं क्या है वे गलतियां-

देर से आना और जल्दी जाना

कुछ इम्प्लॉई काफी देरी से ऑफिस आते है और समय से पहले निकल जाते हैं। आपकी यह आदत आपके बॉस को कभी भी पसंद नहीं आती है।

काम देरी से करना

जब आप बार-बार काम को देरी से करते है और समय पर काम पूरा नहीं कर पाते तब आप अपने बॉस के सामने बुरा इप्रेशन बनता है।

सोशल मीडिया चलाना

काम के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के आप अपना किमती समय बर्बाद कर रहे हैं।

बॉस की चुगली करना

ऑफिस के अन्य सदस्यों के साथ बॉस की चुगली कर के आप अपनी पब्लिक इमेज को खराब करते हैं। आपकी इस आदत से बॉस का विश्वास आपसे उठ सकता है।

गलतियां छिपाना

गलती हम सभी से होती है, लेकिन समझदार इंसान वो है जो अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं। जब आप अपनी गलतियों को जान-बूझ कर छुपाते हैं, तब आप पर कोई भी विश्वास नहीं कर पाता।

बार-बार छुट्टी लेना

काम में रेगुलर होना बेहद ही जरूरी है, लेकिन जब आप बार-बार छुट्टियां लेना शुरू कर देते है तो यह आदत भविष्य के लिए हानिकारक साबित होने लगते हैं।

बॉस के साथ अच्छा रिश्ता बनना है, तो इन आदतों को सुधारना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

6 Powerful Tips To Recognise Kid’s Strength