MBA कॉलेज में एडमिशन के लिए देने होते हैं ये एंट्रेंस एग्जाम, चेक करें पूरी लिस्


By Mahima Sharan28, Nov 2024 04:11 PMjagranjosh.com

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए एक प्रतिष्ठित कोर्स हैं। हर साल लाखों छात्र ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एमबीए की ओर अपना रूख कर लेते हैं, लेकिन यूही एमबीए में एडमिशन नहीं मिलती हैं। एमबीए कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होगा। आइए जानते हैं एमबीए के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं।

CAT (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

CAT सबसे आम एंट्रेंस एग्जाम में से एक है जिसे छात्र चुनते हैं। यह हमेशा 20 IIM में से किसी एक द्वारा नियमित रूप से आयोजित की जाती है।

XAT (जेवियर एडमिशन टेस्ट)

XAT का आयोजन XLRI द्वारा किया जाता है और यह भारत में मैनेजमेंट कोर्स के लिए सबसे पुरानी एंट्रेंस एग्जाम में से एक है। यह परीक्षा आमतौर पर हर साल जनवरी के महीने में आयोजित की जाती है।

MAT (प्रबंधन योग्यता परीक्षा)

MAT अखिल भारतीय प्रबंधन संघ द्वारा आयोजित एक प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा है। आवेदकों के पास साल में चार बार यह परीक्षा देने का विकल्प होता है, जो फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर के महीनों में होती है।

SNAP (सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट)

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भारत के सबसे मशहूर प्राइवेट बी-स्कूलों में से एक है। इसने अपने छात्रों को अपना खुद का MBA कोर्स कराने वाले विश्वविद्यालय के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है।

NMAT (NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट)

NMAT भारत में कई प्रमुख मैनेजमेंट प्रोग्राम का एंट्री गेट है। यह एक कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट है जो GMAC द्वारा आयोजित किया जाता है।

CMAT (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट)

CMAT भारत की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है और यह भी एक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट है।

IIFT (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान)

यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो IIFT के तीन परिसरों, दिल्ली, कोलकाता और काकीनाडा द्वारा आयोजित की जाती है।

आप इन परीक्षाओं की मदद से एमबीए में एडमिशन पा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which Countries Celebrate Thanksgiving Day?