IAS बनने के बाद भी अनुज प्रताप नही कर सके थे ड्यूटी ज्वाइन , लेकिन फिर भी नहीं मानी हार
By Gaurav Kumar
21, Oct 2022 04:26 PM
jagranjosh.com
अक्सर हम यह सुनते हैं की गलतियों के कारण UPSC की परीक्षा पास नही कर पाए लेकिन IAS अनुज प्रताप की कहानी कुछ अलग ही है .
अनुज ने परीक्षा पास तो कर ली थी लेकिन फिर भी उनकी एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने दी गयी.
दरअसल DAF भरते समय अनुज ने गलती से अपनी जन्म तिथि 30 के स्थान पर ३१ लिख दी जिसके कारण उनका केंडीडेचर रद्द कर दिया गया.
हालंकि इस फैसले के ख़िलाफ़ अनुज ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन फिर भी उनके हाथ महज़ नाकामयाबी ही लगी.
अनुज को अंदाज़ा था की शायद वो कोर्ट की यह जंग हार जाएंगे इसलिए बिना समय बर्बाद किये अनुज ने अगली साल की परीक्षा देने का फैसला लिया.
&अनुज आर्थिक तंगी से जूझने के बाद भी परीक्षा की तैयारी के समय उतना डिप्रेस नही थे जितना वो उस कोर्ट केस के दौरान थें.
अनुज को अपनी छोटी सी गलती की बहुत बड़ी सज़ा तो मिली लेकिन देर से ही सही उनकी मेहनत रंग ज़रूर लायी .
अनुज की &मेहनत रंग लायी और 2018 की परीक्षा में अनुज ने एक बार फिर IAS की परीक्षा पास कर ली .
Thank you for watching
NEET UG 2022 Counselling
Read More