कहीं आपकी तैयारी में रोड़ा तो नहीं बन रहीं ये आदतें


By Priyanka Pal22, Feb 2023 10:10 AMjagranjosh.com

प्रतियोगिता की तैयारी -

बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी करना कभी आसान नहीं होता।

तैयारी क्या मांगती है ?

आपका रिजल्ट आपसे धन, लगन, समय, बेतोड़ मेहनत एक्सपेक्ट करता है।

परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स की 5 गलतियां -

पहला - परीक्षा की कठिनता का ज्यादा अनुमान लगाना।

दूसरा, सुनी हुई बातों पर विश्वास करना

UPSC, IIT, NEET जैसी बड़ी परीक्षाओं को आप अपने आस - पास के लोगों से सुनकर कठिन मानने लगते हो।

तीसरा, अपनी क्षमता को कम आंकना

आप हमेशा दूसरों को खुद से बेहतर समझते हो यही आपको आगे बढ़ने से रोकता है।

चौथा, सोल्युशन ढूंढ़ना

आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं उसका रिजल्ट अच्छा ना आने पर किसी दूसरी तैयारी में जुटने का सोल्युशन ढूंढ़ने लगते हैं।

पांचवा, तैयारी के नाम पर अत्याचार

आप घरवालों, अपने कॉम्पीटीटर का विचार मन में रखकर खुद को प्रेशर में डालकर घिसना शुरू कर देते हैं और जीने के तरीके भूल जाते हैं।

छठा, रिजल्ट से हमेशा नाखुश रहना

आपके दोस्त आपसे हमेशा अच्छा कर जाते हैं, इससे निराश होने लगते हैं दोस्तों से दूरियां बनाने लगते हैं।

SSC JE Paper 2 Exam : एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड