क्या होता है&H-B&वीजा?&जानें खास बातेंArbaaj


By Arbaaj Khan14, Feb 2023 04:22 PMjagranjosh.com

इन दिनों अमेरिका में मिलने वाला&H-B&वीजा&सुर्खियों में बना हुआ हैं।

H-B&वीजा&H-B&वीजा&को आसान शब्दों में समझे तो ये वर्क वीजा कहा जा सकता हैं।

विदेशी लोगों को हायर&अमेरिका कंपनियां इस&H-B&वीजा&के द्वारा ही विदेशी लोगों के हायर करती हैं।

टेक्निकल कंपनी&H-B&वीजा&के तहत अमेरिका में हर साल टेक्निकल कंपनियां हजारों की संख्या में कर्मचारियों को हायर करती हैं।

आवेदन&इस वीजा के लिए आवेदक को अपने देश के अमेरिका में स्थित दूतावास में वीजा पर मुहर के लिए आवेदन करना पड़ता हैं।

योग्यता&H-B&वीजा&पाने के लिए उम्मीदवार के पास उस क्षेत्र से जुड़ी डिग्री होनी जरूरी हैं।

वीजा अवधि&H-B&वीजा&के अवधि की बात करें तो तकरीब इसका समय सीमा&3&वर्ष की होती हैं। लेकिन जरुरत पर इसे बढ़ाया भी जा सकता हैं।

बंपर मांग&अमेरिका&में इस&H-B&वीजा&की मांग अब तेजी से बढ़ाती जा रही हैं।

Thank You For Watching

UGC NET Dec 2022 Exam : ऐसे करें परीक्षा की इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड