By Priyanka Pal05, Dec 2024 02:20 PMjagranjosh.com
घर में अगर बड़े और माता - पिता कुछ बातों का ध्यान रखें तो बच्चों में डिसिप्लिन आ सकती है। ऐसे में आगे जानिए कुछ बेहतरीन उपाय के बारे में, जिन्हें आप घर में लागू कर सकते हैं।
खाने के समय फोन नहीं
खाना - खाते समय फोन चलाने की आदत यदि आपके अंदर है तो बच्चा उसे फॉलो करने लगता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि ऐसा नियम बनाएं जिसमें खाना खाते समय फोन का इस्तेमाल ना हो, जिसे बच्चा भी फॉलो करे।
सम्मान
बच्चों को दूसरों का सम्मान सिखाने की आदत आप सुबह उठते ही प्रणाम करने से डाल सकते हैं। इससे बच्चा दूसरों का सम्मान करना सीखता है।
सफाई
जिन खिलौने के साथ वह हमेशा खेलता है, उससे कहें कि खेलने के बाद उन्हें सही जगह रखें। ऐसे में वह धीरे - धीरे छोटे - छोटे कामों को सफाई से करना शुरू कर देंगे।
होमवर्क
खेलने से पहले होमवर्क पूरा करने की आदत बच्चे के लिए कामगर साबित होती है। उन्हें एहसास दिलाएं बिना पढ़ाई के कोई भी सक्सेसफुल नहीं बनता है।
बातें करना
दूसरों को सम्मान देने के लिए विनम्रता से बोलना सीखें। उन्हें समझाने का प्रयास करें कि दूसरों से विनम्र तरीके से बात करना आपको उनसे दोस्ती करा सकता है।
स्क्रीनटाइम
बच्चों का स्क्रीनटाइम कम करने के लिए उन्हें घर के छोटे - छोटे काम देना शुरू करें। उन्हें आउटडोर खेलने के लिए जाने दें, जिससे वह बाहर जाकर दोस्त बनाएं और स्क्रीन से दूर रह सकें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।