By Priyanka Pal05, Dec 2024 06:00 AMjagranjosh.com
अगर आप उत्तराखंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप वहां कि कुछ फेमस मिठाइयों का आनंद जरूर ले सकते हैं। आज इस वेब स्टोरी में जानिए वहां कि पॉपुलर मिठाइयों के बारे में।
बाल मिठाई
उत्तराखंड की बाल मिठाई दूध से बने खोया से तैयार की जाती है और उसे चीनी की छोटी गोलियों से लपेटकर बनाया जाता है।
सोला
इसे वहां की पारंपरिक मिठाइयों में से एक माना जाता है, जो चावल के आटे, गुड़ और घी से बनाई जाती है।
पिन्नी
इसे सर्दियों में खास मिठाई माना जाता है, जो गेहूं के आटे, घी, गुड़ और मेवों से बनती है।
सिंगोरी
ये वहां की पारंपरिक मिठाई है, जो खोया से बनाई जाती है और इसे पत्तों में लपेटकर परोसा जाता है।
गुलाब जामुन
खोया भरे गुलाब जामु खाने हों तो उत्तराखंड की सैर जरूर करें। गरमा गरम गुलाब जामुन खाकर आपको आनंद आएगा।
चिक्की
इसे वहां सर्दियों में गुड़ और मेवों से बनाया जाता है। वहां लोग से मजे लेकर खाना पसंद करते हैं।
मखाने की खीर
ये सर्दियों के लिए बेहतरीन विकल्प है। दूध, चीनी और मेवों से बनी यह खीर शरीर को गर्म रखती हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।