ग्लैमर की दुनिया के मशहूर डिजाइनर रोहित बल की सक्सेस स्टोरी
By Priyanka Pal02, Nov 2024 03:10 PMjagranjosh.com
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल फैशन जगत के बड़े नाम थे, एक लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है। जानिए फैशन की दुनिया के मशहूर नाम की सक्सेस स्टोरी।
नेटवर्थ
अपनी कला के दम पर रोहित ने न केवल खूब नाम कमाया है बल्कि दौलत भी कमाई है। साल 2023 तक रोहित बल की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन से 5 मिलियन डॉलर रही।
जन्म
उनका जन्म 8 मई, 1961 को श्रीनगर में हुआ था, उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक फैशन ट्रेंड्स के साथ मिलाने के लिए जाना जाता है।
एजुकेशन
रोहित बल ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री में ऑनर्स डिग्री हासिल की, जिसके बाद पढ़ाई के बाद वो कुछ समय तक अपने परिवार के एक्सपोर्ट बिजनेस से जुड़े रहे और काम सीखते रहे।
फैशन
उन्होंने अपने फैशन करियर की शुरुआत साल 1986 में अपने भाई के साथ मिलकर शुरू की और ऑर्किड ओवरसीज की नींव रखी।
उनके बने मशहूर डिजाइन
रोहित बल ने कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए भी कपड़े डिजाइन किए, ब्रिटिश एयरवेज के केबिन क्रू की ड्रेस जैसे कई फैशन ड्रेस तैयार किए।
अवॉर्ड्स
साल 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड्स में डिजाइनर ऑफ द ईयर और 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स जैसे कई अचीवमेंट उन्हें मिली हुई हैं।
कई हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए
उन्होंने रणवीर सिंह, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल सहित कई नामी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन? जानिए