जानिए कहां तक पढ़े हैं फिल्म 'बवाल' के को - स्टार्स
By Priyanka Pal10, Jul 2023 11:01 AMjagranjosh.com
फिल्म बवाल को स्टार्स -
हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म बवाल का ट्रैलर रिलीज हुआ है जिसमें आपके चहेते कलाकार वरूण धवन और जाह्नवी कपूर नज़र आ रहे हैं, आइए जानते हैं इन दोनों की एजुकेशन के बारे में -
वरूण धवन -
वरूण बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं जिनका जन्म 24 अप्रैल 1987 में मुंबई में हुआ था।
स्कूलिंग -
हायर सेकेंडरी एजुकेशन मुंबई के एच. आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से किया।
ग्रेजुएशन -
वरूण ने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनाइटिड किंगडम से हासिल की है।
एक्टर जाह्नवी कपूर -
तो वहीं फिल्म वबाल में जाह्नवी कपूर मेंन लीड में नज़र आती दिखेंगी हैं अदाकारा बेहतरीन एकट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रड्यूसर बॉनी कपूर की बेटी हैं।
स्कूलिंग -
जाह्नवी ने अपनी स्कूलिंग इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल मुंबई से पूरी की है उसके बाद फिल्मों में डेब्यू करने से पहले उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया है।
एक्टिंग कोर्स -
एक्ट्रेस ने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, कैलिफोर्निया से एक्टिंग कोर्स किया, जिसके बाद बॉलीवुड में कदम फिल्म धड़क से किया।
DU UG Academic Calendar 2024 : 16 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस