जानिए कहां तक पढ़ी हैं फिल्म 'जेलर' की स्टार कास्ट


By Priyanka Pal10, Aug 2023 04:37 PMjagranjosh.com

'जेलर' स्टार कास्ट एजुकेशन क्वालिफिकेशन -

बॉक्सऑफिस पर लोगों के अच्छा रिस्पॉस पाने वाली साउथ इंडियन फिल्म जेलर की स्टार - कास्ट जानिए कहां तक पढ़ी है।

रजनीकांत -

शुरूआती शिक्षा बसावनगड़ी, बैंग्लोर में आचार्य पाठशाला में और फिर विवेकानंद बालका संघ में की।

शिवा राजकुमार -

साउथ के जाने - माने सुपरस्टार ने 1983 में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मद्रास यूनिवर्सिटी से की है।

तमन्ना भाटिया -

अदाकारा ने शुरूआती पढ़ाई मुंबई की मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की, जिसके बाद बीए में ग्रेजुएशन डिस्टेंस से किया है।

मिर्ना मेनन -

शुरूआती पढ़ाई चेन्नई के स्ट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल फिर उसके बाद इंजीनियरिंग फ्रांसिस कॉलेज चेन्नई से की।

मोहनलाल विश्वनाथन -

उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से पढ़ाई की और महात्मा गांधी कॉलेज , तिरुवनंतपुरम से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की।

राम्या कृष्णन -

साउथ की फेमस अदाकार चेन्नई के कॉलेज से हैं ग्रेजुएट।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन विषयों पर दे सकते हैं भाषण