जानिए कहां तक पढे हैं फिल्म कुशी के को - स्टार
By Priyanka Pal
01, Sep 2023 07:04 PM
jagranjosh.com
फिल्म कुशी के स्टार -
साउथ की फिल्म कुशी के ये बेहतरीन कालकार जानिए कहां से और कितना पढे हैं।
सामंथा प्रभु -
साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री सामंथा प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।
स्कूलिंग -
सामंथा ने होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की है तो वहीं ग्रेजुएशन चेन्नई के स्टेला मेरिस कॉलेज से किया है।
यूजी -
सामंथा प्रभु ने कॉमर्स में डिग्री हासिल की थी अंडरग्रेजुएट कोर्स पूरा होने से पहले ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
विजय देवरकोंडा -
साउथ के जाने - माने कलाकारों में से एक हैं विजय देवरकोंडा जिन्हें अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है।
शिक्षा -
उन्होंने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं हायर सेकेंडरी स्कूल, एक बोर्डिंग स्कूल में 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की।
कक्षा दसवीं -
10वीं कक्षा पूरी करने के बाद, वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए हैदराबाद चले गए जहां उन्होंने लिटिल फ्लावर जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की।
12वीं कक्षा -
12वीं कक्षा के बाद, उन्होंने बद्रुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में दाखिला लिया।
ग्रेजुएशन -
उनके पास बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री है बाद में उन्होंने थिएटर में कुछ समय के लिए काम किया।
Accept Vs Expect Vs Except: Know The Difference!
Read More