OMG 2 की स्टार कास्ट कहां-तक पढ़ी हैं? जानिए


By Priyanka Pal11, Aug 2023 03:13 PMjagranjosh.com

OMG 2 स्टार कास्ट एजुकेशन -

जानिए अपने फेवरेट स्टार अक्षय कुमार, यामी गौतम, अरूण गोविल और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन।

अक्षय कुमार -

बॉलीवुड के जाने - माने और सबसे बड़ें एक्टरों में एक हैं उन्होनें शुरूआत पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल माटुंगा से और ग्रेजुएशन गुरू नानक खालसा कॉलेज से ड्रॉप आउट है।

अरूण गोविल -

दूरदर्शन के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम रामायण से प्रसिद्धी पाने वाले कलाकार ने इंजीनियरिंग चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, यूपी से की है।

यामि गौतम -

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अदाकारा ने लॉ की डिग्री के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया जिसके बाद वह IAS बनना चाहती थी, लेकिन प्रथम वर्ष में ही एक्टिंग के लिए कॉलेज ड्रॉप कर दिया।

पंकज त्रिपाठी -

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पंकज ने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए पटना चले गए यहीं से उनके जीवन को नई दिशा मिली।

गोविंद नामदेव -

एक्टर 1977 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र रहे हैं।

खान सर के अलावा इन टीचरों का है यूट्यूब पर दबदबा