AI School: नया शिक्षा युग हुआ शुरू, भारत के इस राज्य में खुला पहला AI स्कूल
By Priyanka Pal26, Aug 2023 10:49 AMjagranjosh.com
पहला AI स्कूल -
भारत को अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूल मिल गया है जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
स्कूल -
देश का पहला AI स्कूल शांतिगिरी विद्याभवन, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खोला गया है।
क्लास -
इस AI स्कूल की स्थापना क्लास 8 से 12 के स्टूडेंट्स, के लिए की जाएगी जहां छात्र टीचर्स के मार्गदर्शन, करियर बनाने से जुड़ी सभी बेहतरीन योजनाओं के बारे में सीखेंगे।
चैटजीपीट -
आपको बता दें, इस AI टूल का इस्तेमाल एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल सिस्टम के लिए किया जाएगा बाकि टिचर्स फीजिकल मोड में ही बच्चों को शिक्षित करेंगे।
स्थापना -
रिपोर्ट के मुताबिक AI स्कूल आई-लर्निंग इंजन अमेरिका और वैदिक ई-स्कूल के बीच सहयोग से खोला गया है।
शिक्षा का नया युग -
AI स्कूल के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूर्व मुख्य सचिव, डीजीपी और कुलपति जैसे विशेषज्ञ इस पर काम करेंगे।
खास -
AI की मदद से पाठ्यक्रम को डिजाइन, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और डाटा एनालिसिस जैसी एआई टेक्नोलॉजीज को सिखाया जाएगा।
क्लास 8 से 12 -
यह शुरुआत में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को व्यापक रूप से लर्निंग टूल और रिसोर्स प्रदान करेगा।
प्रशिक्षण -
AI की मदद से मल्टी-टीचर रिवीजन सपोर्ट, मल्टीलेवल असेसमेंट, एप्टीट्यूड टेस्ट, साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, करियर मैपिंग, क्षमता में वृद्धि, मेमोरी तकनीक और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ लिया जाएगा।
जेईई की ट्रेनिंग देगा AI -
इतना ही नहीं बल्कि AI कॉम्पिटिटिव एग्जाम जैसे जेईई, एनईईटी, एमएटी, सीयूईटी, सीएलएटी, जी-मैट, जीआरई, आईईएलटीएस और अन्य प्रवेश परीक्षाओं की ट्रेनिंग भी देगा।
6 Potential Benefits Of AI For Business, Check Out!