स्मार्ट स्टडी के लिए अपनाएं यह बेहतरीन टिप्स


By Gaurav Kumar18, Nov 2022 01:59 PMjagranjosh.com

अक्सर हमें बस यही लगता है की हमें घंटों तक पढ़ना है.

लेकिन असल में हमें कम समय में इफेक्टिव तरीकों से पढ़ने के रास्ते ढूंढने चाहिए.

इन स्मार्ट टिप्स से आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं.

शॉर्ट चंक्स में पढ़ेंएक बार में बहुत घंटे तक पढ़ने के स्थान पर थोड़े-थोड़े चंक्स में पढ़ें इससे आपका दिमाग अधिक प्रोडक्टिव रहता है.

लक्ष्य निर्धारित करेंकेवल परीक्षा के दिन नज़दीक आने पर न पढ़ें बल्कि शुरुआत से प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर लें.

वीडियो का करें इस्तेमालआम तौर पर पढ़ने से ज़्यादा देखा हुआ याद रहता है इसलिए टॉपिक को क्लियर करने के लिए वीडियो लेक्चर का भी इस्तेमाल किया करें.

शॉर्ट नोट्स बनाएंहर बार पूरी किताब का अभ्यास करना थोड़ा मुश्किल है इसलिए नोट्स बनाना एक बेहतर ऑप्शन है जिससे की रिवीज़न आसान हो जाती है.

पूरी नींद लेंबेहतर तरीके से पढ़ने के लिए नींद पूरी करना भी बेहद ज़रूरी है वर्ना पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटक सकता है.

Thank you for watching

60 साल पुरानी 124 वीर जवानों की कहानी