अचीवर बनने के लिए अपनाएं ये 7 आदतें
By Gaurav Kumar
21, Nov 2022 01:51 PM
jagranjosh.com
सभी इंसान एक जैसे ही होते हैं. लेकिन उनकी आदतें उन्हें अचीवर का खिताब दिलाती हैं.
यदि आप भी कुछ अचीव करना चाहते हैं तो इन आदतों को आज़माएं.
सकारात्मक रवैयाअचीवर्स को पता होता है की हालात को बुरा कहने से कुछ नही होगा बल्कि अपनी सोच को सकारात्मक बनाकर आगे बढ़ने में ही समझदारी है.
आलस न करनाआज का काम कल पर डालने से कोई सफल नहीं होता इसलिए अचीवर्स आज का काम आज ही करने में विश्वास रखते हैं.
सोच-समझकर फैसला लेनाअचीवर्स कोई भी फैसला भावनाओं में आकर नहीं करते बल्कि उनका हर स्टेप वेल कैलकुलेटिड होता है.
उम्मीद की किरण ढूंढनाविषम से विषम परिस्थिति में भी ऐसे लोग उम्मीद की किरण ढूंढ मौके का भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं.
&&बैकअप प्लानअचीवर्स के पास हमेशा एक प्लान B होता है जिसे वो तब इस्तेमाल करते हैं जब बाकी सब हार मान लेते हैं.
टीम का महत्त्वअचीवर्स को पता होता है की हर काम खुद से नहीं किया जा सकता इसलिए वह टीम वर्क का महत्त्व बखूबी समझते हुए लोगों से ताल्लुक बनाकर रखते हैं.
समय का सदुपयोगऐसे लोग कभी भी अपने समय को बर्बाद नहीं करते उन्हें समय का सदुपयोग करना आता है.
रिस्क लेने का साहसहर बार सफलता का मार्ग खुद से नहीं मिलता बल्कि कई बार रिस्क लेना ज़रूरी हो जाता है और अचीवर्स रिस्क लेने का साहस रखते हैं.
Thank you for watching
Best newspaper to read for UPSC IAS Exam
Read More