By Gaurav Kumar22, Nov 2022 02:03 PMjagranjosh.com
स्कूल से सीधा कॉलेज में जाने के लिए छात्रों को दिल में बहुत अधिक उत्सुकता &होती है.
लेकिन एक अच्छे कॉलेज का चुनाव महज़ उत्सुकता के आधार पर नही किया जा सकता.
बल्कि भविष्य को केंद्र में रखते हुए बहुत सी चीज़ों को देखना पड़ता है.
आप इन टिप्स से अपने लिए एक बेहतर कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं.
कॉलेज की मान्यतासबसे पहले जिस कॉलेज में आप दाखिला लेना चाहते हैं उसकी सरकारी मान्यता चेक करें ताकि आप पूरी तरह जागरूक रहें.
कोर्स की उपलब्धताजिस कोर्स में आप दाखिला लेना चाहते हैं वह कोर्स उस कॉलेज में उपलब्ध है या नहीं ये चेक करना ज़रूरी है.
बजटकॉलेज का चुनाव करते समय अपने बजट को अवश्य ध्यान में रखें क्योंकि उसी अनुसार आपको कॉलेज को चुनना होगा.
प्लेसमेंट का रिकॉर्डपढ़ाई का मकसद सफल करियर पाना ही होता है इसलिए दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को ज़रूर ध्यान में रखें.
स्टूडेंट अकोमोडेशनयदि आप किसी दूसरे शहर के कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो उस कॉलेज में उपलब्ध हॉस्टल पर भी ध्यान देना ज़रूरी है.
यूनिवर्सिटी रैंकिंगबहुत सी वेबसाइट अलग-अलग पैमानों पर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग निकालते हैं जिनके आधार पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लेवल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
संसाधन और सपोर्ट सिस्टमकैंपस में मौजूद संसाधन जैसे की लाइब्रेरी और डिजिटल संसाधन के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह पढ़ाई के दौरान अत्याधिक काम आने वाली चीज़ें हैं.