इन 7 टिप्स से नौकरी के साथ कर सकते हैं एग्ज़ाम की तैयारीBy- Jagran Josh Team
By Gaurav Kumar03, Nov 2022 03:15 PMjagranjosh.com
लेकिन मुश्किल यह होती है की अक्सर नौकरी के साथ एग्जाम के लिए पढ़ना मुश्किल हो जाता है.
इन 7 टिप्स से आप अपने एग्जाम और नौकरी को मैनेज कर सकते हैं.
&&खुद को पहचानेकिसी भी काम को शुरू करने से पहले जान लें की आप कहाँ खड़े हैं और कहाँ तक आपको जाना है. इसके बाद ही स्ट्रेटेजी &बनाई जा सकती है.
&&टाइम मैनेजमेंटनौकरी और पढ़ाई दोनों का समय फिक्स कर दें उस समय को पूरा हो जाने के बाद न तो काम करें और न ही पढ़ाई क्योंकि हेल्थ का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
& &&स्ट्रेस न लेंस्ट्रेस लेने से आप न तो काम कर सकेंगे और न ही पढ़ाई इसलिए बेहतर होगा की स्ट्रेस की जगह टारगेट्स पूरा करने पर ध्यान दिया जाए.
&&एक्सपर्ट एडवाइससमय-समय पर अपनी असल कंडीशन किसी भरोसेमंद मेंटर को बताकर उनकी सलाह लें.
&&&बी हैप्पीवर्क और स्टडी लोड को हैंडल करने के लिए खुश रहना ज़रूरी है. खुश रहने से दिमाग अधिक प्रोडक्टिव हो जाता है.
&ऑनलाइन क्लास लेंजॉब के साथ आपको ऑफलाइन क्लास का टाइम मिलना मुश्किल है इसलिए ऑनलाइन क्लास या रिकार्डेड लेक्चर प्रयोग करें.
&&&&&लिमिटेड रिसोर्स रखेंजॉब के साथ ज़्यादा किताबें पढ़ना मुश्किल है इसलिए लिमिटेड रिसोर्स से ही परीक्षा की तैयारी करें.
Thank you for watching
IAS Eligibility – Age Relaxation and Number of Attempts