इन आसान टिप्स से बेहतर करें अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स
By Gaurav Kumar
21, Nov 2022 04:03 PM
jagranjosh.com
बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स से इंसान का कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है.
लेकिन अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हर किसी के पास नहीं होते.
इन टिप्स को फॉलो कर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर कर सकते हैं.
सीधा पॉइंट की बात करेंअक्सर लंबी बात करते हुए हम घबराने लगते हैं इसलिए शुरुआती समय में केवल सीधा पॉइंट तो पॉइंट बात करनी चाहिए.
उचित शब्दों का प्रयोग करेंअक्सर हम बोलने के चक्कर में शब्दों पर ध्यान नही देते लेकिन अच्छे कम्युनिकेशन के लिए अच्छे शब्द होना भी ज़रूरी है.
प्रैक्टिस करेंरोज़ शीशे के सामने खड़े होकर खुद से सवाल जवाब किया करें इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
किताबें पढ़ेंअक्सर बोलते समय हमारे पास शब्द खत्म होने लगते हैं इसलिए किताबें पढ़ा करें इससे आपका शब्दकोष विकसित होगा.
शांत व सहज होकर बोलेंबेहतर कम्युनिकेशन का अर्थ यह नही है की आप तेज़ बोलकर दिखाएं बल्कि आप जितना शांत और सहज होकर बोलेंगे आपका इम्प्रैशन उतना ही बढ़ेगा.
Thank you for watching
क्यों लिखते हैं पीले बोर्ड पर काले रंग से रेलवे स्टेशनों के नाम?
Read More