By Prakhar Pandey21, Feb 2023 11:30 AMjagranjosh.com
फॉरेन लैंग्वेज
जानिए फॉरेन लैंग्वेज कोर्स से भारत समेत दुनिया में कहाँ मिल सकती हैं नौकरी ?
टॉप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स
आइये सबसे पहले जानते हैं कि वो कौन-सी भाषाएं हैं, जिनमें ये कोर्स करने के बाद नौकरी मिलने का ज्यादा स्कोप हैं।
जर्मन
जर्मन इस समय विदेशी भाषाओं में फ्रेंच के बाद सबसे पॉपुलर हैं। बीएमडब्ल्यू, सीमेंस, और वॉक्सवैगन जैसी जर्मन कंपनियां अक्सर ऐसे लोगों को ढूंढती हैं जिन्हें हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ जर्मन भी आती
जैपनीज
अगर आप भारत में ज्यादा वेतन वाली किसी फॉरेन भाषा में मास्टरी हासिल करना चाहते हैं तो ये भाषा आपको देश और विदेश में बेहतरीन सैलरी पैकेजेज दिलवा सकती है।
फ्रेंच
रिटेल, फैशन, ट्रेवलिंग, एजुकेशन, एरोनॉटिक्स,आदि फ़ील्ड्स से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनियां फ्रेंच को अपनी वर्किंग लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। फ्रेंच अंग्रेजी के बाद दूसरी सबसे पढ़ी हुई भाषा है
स्पेनिश
स्पेनिश सीख कर आप फॉरेन सर्विस, टूरिज्म, बीपीओ/ केपीओ में जॉब्स, ट्रांसलेशन, इंटरप्रिटेशन, टीचिंग, जर्नलिज्म, इंटरनेशनल बिजनेस की विभिन्न फ़ील्ड्स में बेहतर जॉब्स कर सकते हैं।
मेंडरिन चाइनीज
1 अरब से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में यह भाषा बोलते हैं। चाइनीज भाषा में मास्टरी हासिल करने बाद आप किसी भी फर्म में महत्वपूर्ण जॉब प्रोफाइल प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेशनल कंपनियां ऐसे लोगों को रखती है।
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स/ एमएनसीज, एम्बेसीज,मंत्रालय और सरकारी विभाग, पब्लिशिंग हाउसेज, आईटी इंडस्ट्री हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ,एयरलाइन्स और एक्सपोर्ट।
कैसे करें कोर्स?
देश में बड़ी संख्या में इंस्टीट्यूट्स और कॉलेज बहुत सी फॉरेन भाषाओं में डिप्लोमा/ डिग्री के शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म कोर्सेज ऑफर करते हैं। जेएनयू, राजस्थान यूनिवर्सिटी भी लैंग्वेज कोर्स कराते हैं।
Neet Preparation: आखिरी दिनों में कैसे करें नीट की तैयारी? जानें