दुनिया की रेस में सबसे आगे निकलने का फॉर्मूला


By Priyanka Pal26, Nov 2024 12:52 PMjagranjosh.com

आज हम जो फॉर्मूला बताने वाले हैं इससे आप ये समझ सकेंगे कि क्यों कुछ लोग एक के बाद एक सपनों को सच करते हैं। जबकि बाकि लोग सिर्फ सपने ही देखते रह जाते हैं।

इमेजिनेशन स्किल

अच्छी हेल्थ से लेकर अपने परिवार के साथ बने रहने तक किसी भी फील्ड में सक्सेस हासिल करने के लिए, सबसे जरूरी स्किल इमेजिनेशन की स्किल है।

ड्रीम लिखना

अपना कोई भी ऐसा ड्रीम चुनें जिसे पूरा करना आपको अच्छा लगे। इसे एक - एक करके पेज पर लिखें। लिखने के बाद उसे पूरा करने पर काम करें।

प्लान के साथ शुरुआत

जब आप कोई प्लान बनाते हैं तो उसके साथ शुरुआत करते हैं फिर उसपर काम करने और सीखने के प्रोसेस से गुजरते हैं। फिर उसमें सिच्युएशन के हिसाब से जरूरी बदलाव करना होता है।

किमत को जानें

अगर आप मिलियन डॉलर कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा कमाने और बचाने की आदत को लगातार करते रहना होगा। इस तरह आपका ड्रीम कुछ भी हो उसे पूरा जरूर किया जा सकता है।

डिसिप्लिन

इसके साथ अगर आप करते रहेंगे तो आप अपनी सक्सेस को पाने के लिए कई साल लगा सकते हैं। लेकिन अगर टालते रहेंगे तो लूजर बनकर पूरी जिंदगी बीत जाएगी।

गोल सेट

जब आप अपने गोल सेट करने लगते हैं तो आपकी लाइफ खुद से रिडिजाइन होने लगती है। जिंदगी में ऐसी चीजें होने लगती हैं, जिनसे आगे बढ़ने के रास्ते आपको अपने आप मिलने लगते हैं।

ऐसी ही सक्सेस टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

कॉलेज की ऐसी डिग्रियां, जो आपको बना सकती हैं करोड़पति