Fraud Analyst बनने के चाहिए ये स्किल


By Mahima Sharan04, Jul 2023 11:55 AMjagranjosh.com

फ्रॉड का शिकार

दुनिया भर में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आज के समय में आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी संस्थान भी इन स्कैम का शिकार बन रही है।

डिमांड

बढ़ती फ्रॉड केसेस ने फ्रॉड एनलेटिक्ट की डिमांड में भारी उछाल किया है आज इस फील्ड में न सिर्फ जॉब अपॉर्चुनिटी बढ़ रही है बल्कि यह हाई पेड जॉब भी बन गया है।

क्यों होती है जरूरत

किसी भी कंपनी को फॉर्डर्स से बचने के लिए ऐसे एक्सपर्ट की जरूरत होती है जो ऐसे वायरस तो तुरंत डिटेक्ट कर के उससे कंपनी को बचाए

वर्क रोल

इस फील्ड में आपको कंपनी के इंटर्नल टूल्स के डेटा कलेक्ट कर के सभी से तालमेल बैठाना होता है साथ ही कंपनी को हैकिंग से बचाना होता है।

स्किल

आपके पास इंवेस्टिगेटिव स्किल्स, डेटा एनालिसिस टेक्निकल, प्रोब्लम सॉल्विंग माइंड जैसी स्किल की जरूरत होती है साथ ही टीम मैनेजमेंट होना भी जरूरी है।

योग्यता

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना पड़ेगा आप सर्टिफाइड सिक्योरिटी और फॉरेंसिक एनालिस्ट कोर्स कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट

आप इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया से ये कोर्स कर सकते हैं।

बनना है बेस्ट टीचर, स्किल को ऐसे करें बूस्ट