मुफ्त में करें UPSC, JEE, NEET की तैयारी, उठाए इन सरकारी योजना का लाभ


By Mahima Sharan22, Oct 2024 11:43 AMjagranjosh.com

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

भारत में हर साल लाखों का तादाद में छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं। इन परीक्षाएं की तैयारी कर पाना इनती आसान बात नहीं हैं। इसके लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ती है। खासकर बात अगर यूपीएससी, नीज या जेईई परीक्षा की करें तो, ये बेहद ही प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है।

महंगी शिक्षा प्रणाली

बात अब यह आती है कि इन एग्जाम को क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए छात्रों को इंस्टीट्यूट का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन आज के समय में प्राइवेट इंस्टीट्यूट की फीस इतनी है कि हर स्टूडेंट इसे अफोर्ड नहीं कर सकता है।

इन सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

शिक्षा पर सभी का अधिकार है। इसे बात को देखते हुए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, ताकि देश के युवा अपने सपने साकार कर सकें। आखिर आज के युवा ही तो कल के भविष्य है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं।

पीएम ई विद्या

पीएम ई विधा के अंदर आईआईटी पाल और ई प्रैक्टिस जैसे प्रोग्राम शामिल है। ई-प्लेफॉर्म एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को उनके जरूरत के हिसाब से सीखने का मौका देता है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

यह योजना दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है। इस योजना के का लाभ केवल ओबीसी / एससी / एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार उठा सकते हैं। इसके तहत आप SSC, रेलवे, बैंक पीओ, DSSB जैसी सभी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

फ्री NEET, JEE कोचिंग - मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना

दिल्ली सरकार की ओर से  'मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना' के अंतरगत ये स्किल चलाई जा रही है। इस योजना के लाभ उठा कर छात्र जेईई और नीट जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

केरल सरकार की पहल

केरल सरकार ने केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) की ओर से इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त में ग्रेजुएशन के लिए तैयार करना है।

ओडिशा सरकार की UPSC कोचिंग योजना

यूपीएससी सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसलिए ओडिशा सरकार ने राज्य के योग्य उम्मीदवारों के लिए यह योजना निकाली है। इसके तहत आप संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कक्षा में शामिल होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

सरकार के इन योजनाओं को उद्देश्य देश के हर युवा तक शिक्षा पहुंचाना है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Parineeti Chopra’s Impressive Education And Career Journey