Free Online Course 2024: एवरेज स्टूडेंट के लिए 5 ऑनलाइन कोर्स


By Priyanka Pal05, Feb 2024 05:02 PMjagranjosh.com

ऑनलाइन कोर्स

आपके लिए 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स, जो कि बड़ी कंपनियां ऑफर कर रही हैं। इन कोर्सिस को करने के बाद आपकी स्किल्स इंप्रूव होगी और आपके रिज्यूमे में वैल्यू एड होगी। आइए जानते हैं, मुफ्त के कोर्सिस के बारे में।

Generative AI

इसे सीखने के लिए गूगल ने एक कोर्स बनाया है। ये सबसे छोटा कोर्स है जिसे सीखने में आपको कम से कम 22 मिनट लग सकते हैं। इसे सीखने के बाद आपको AI के बारे में बेसिक नॉलेज मिलेगी। इसी के साथ आपको इसे सीखने के लिए किसी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है।

Search Engine Optimization या SEO

ahrefs नामक वेबसाइट इस कोर्स को फ्री में करवा रही है और इस कोर्स का नाम SEO ट्रेनिंग कोर्स है। इसे आप 2 घंटे के अंदर कंप्लीट कर सकते हो। इसमें आप SEO की बेसिक नॉलेज ले सकते हैं जो कि समय की डिमांड ध्यान में रखते हुए देगा। इस कोर्स को और बेहतरीन तरीके से सीखने के लिए प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है।

Digital Transformation Skill

अगर आप फ्यूचर में किसी कंपनी में करना चाहते हो और आपको कोई आइडिया नहीं है, कि टेक्निकल वर्ल्ड और डिजिटल वर्ल्ड कैसे काम करता है? तो ये एक ऐसा कोर्स है जो आपको जरूर आना चाहिए। आने वाले समय के लिए ये कोर्स आपके लिए बहुत यूजफुल हो सकता है। इसे आप IIM अहमदाबाद की फ्री वेबसाइट पर जाकर सीख सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी कोर्स

आज के समय में साइबर अटैक और साइबर टेररिज्म के बारे में सुना होगा। आपके लिए न सिर्फ ये कोर्स करियर के लिए जरूरी है बल्कि खुद की सेफ्टी के लिए भी आवश्यक है। इस कोर्स को आपको जरूर सीखना चाहिए और इसे Infosys द्वारा सीख सकते हैं। इस फ्री कोर्स को सीखने के बाद एक सर्टिफिकेट में दिया जाएगा।

मेंटल हेल्थ और एंजाइटी के लिए कोर्स

आप इस कोर्स को करने के बाद अपना सेल्फ - डाउट दूर करने की कला के बारे में सीख सकते हैं। इसे आप साइंटिफिक अप्रोच के साथ आसानी से समझकर सीख सकते हैं। CBT थैरेपी के साथ आप अपनी एंजाइटी के साथ फाइट करना सीख सकेंगे। इस कोर्स को हार्वर्ड की ओर से कराया जा रहा है।

समय की प्राथमिकता को देखते हुए कई वेबसाइट के द्वारा आप बातए गए कोर्सिस को आसानी से सीख सकते हैं। इन्हें सीखने से आपकी बेसिक समझ बिकसित होगी।

लाइफस्टाइल में इन बदलावों से दूर करें बच्चों का एग्जाम प्रेशर