Scholarship 2024: इंजीनियर्स के लिए फ्री स्कोलरशिप
By Priyanka Pal11, Mar 2024 05:13 PMjagranjosh.com
इंजीनियर्स के लिए स्कोलरशिप
इंजीनियरिंग की फील्ड में जो भी युवा करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बेस्ट स्कोलरशिप। आगे बताई जा रही स्कोलरशिप के जरिए आपको डायरेक्ट IIT और NITS में मिलेगा एडमिशन।
L&T स्कोलरशिप
यह एक स्कोलरशिप ऑफर कर रही है ताकि वो आपको ट्रेन कर पाए उनके प्रोजेक्ट मैनेजमेंट रोल के लिए। वो आपकी पढ़ाई के लिए आपको स्कोलरशिप देंगे। पूरे आपके एजुकेशन को फंड करेंगे ताकि आप उनकी कंपनी में हायर किए जाएं।
फायदा
इस स्कोलरशिप के तहत आपको 2 साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। इस कोर्स का नाम M.Tech इन कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट।
यूनिवर्सिटी
इस स्कोलरशिप का फायदा वही लोग उठा सकेंगे जो M.Tech आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, NIT सूरतकल और NIT त्रिची से एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे।
फीस
बताई गई इंस्टीट्यूट में अगर आप एडमिशन लेते हो तो आपकी जितनी भी ट्यूशन फीस और स्पॉन्सरशिप फीस होगी वह L&T पेय करेगी। जिस भी आईआईटी या एनआईटी इंस्टूट्यूट में आप पढ़ाई करोगे आपकी फीस नहीं लगेगी।
स्टाइपेंड
इस स्कोलरशिप के तहत युवाओं को 13,400 प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। आप पूरे दो साल में 3 लाख से ज्यादा रुपये तक कमा सकोगे।
नौकरी
इस स्कोलरशिप के तहत आपको तीन फायदे मिलेंगे। पहला कोर्स के साथ ही स्टाइपेंड, ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ - साथ आपको एक डायरेक्ट जॉब ऑफर की जाएगी।
पांच साल की जॉब
जब आप L&T की स्कोलरशिप के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं। तभी आपको एक अंडरटेकिंग साइन करना पड़ता है। जिसके अनुसार अगर आप एमटेक करते हैं तो इसके बाद आपको L&T में पांच साल की नौकरी करनी पड़ेगी।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।