फ्रेंच ब्रेड बैगेट को मिली इंटरनेशनल मान्यता


By Gaurav Kumar06, Dec 2022 05:39 PMjagranjosh.com

लंबा ब्रेड का टुकड़ा “बैगेट” यूरोप में बहुत मशहूर है।

यूनेस्को की इनटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में

बैगेट को अब शामिल कर लिया गया है।

इस ब्रेड को आमतौर पर फ्रांस और यूरोप में ब्रेकफास्ट में खाया जाता है।

यह 5 से.मी. चौड़ा और इसकी लंबाई 1 मीटर तक हो सकती है।

फ्रांस में इसे जैम लगाकर या कॉफी के साथ परोसा जाता है।

THANK YOU FOR WATCHING

6 Famous Quotes By Sardar Patel, The Iron Man Of India