उधार की किताबों से किया सिविल सेवक बनने का सपना पूरा


By Gaurav Kumar17, Oct 2022 04:35 PMjagranjosh.com

UPSC की परीक्षा पास करने के लिए लोग अक्सर लाखों रूपये कोचिंग में देते हैं लेकिन वहीं ऐसे भी लोग हैं जो बिना किसी कोचिंग के भी सफलता हासिल कर लेते हैं.

IRS ऑफिसर कुलदीप द्विवेदी के पिता लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक सिक्योरिटी गार्ड हैं जिनकी कमाई से घर का खर्च भी बेहद मुश्किल से निकलता था.

हालांकि उनके पित्य आर्थिक रूप से कुलदीप को सहारा नही दे सकते थे लेकिन फिर भी उनके आशीर्वाद से कामयाबी ने आखिरकार उनके घर दस्तख दे ही दी .

कुलदीप बचपन से ही सिविल सेवा में भर्ती होना चाहते थे मगर पैसे न होने के कारण उन्होंने अपने दोस्तों से किताबों उधार मांगकर इस परीक्षा की तैयारी की .

कुलदीप के इसी संकल्प ने यह साबित कर दिया की महज़ संकल्प मज़बूत होना चाहिए रास्तें खुद बनने लगते हैं.

कुलदीप आर्थिक संकट के कारण किसी महंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ नही सके इसलिए उनकी पढ़ी हिंदी मीडियम से हुई है.

कुलदीप ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी में ग्रेजुएशन और जियोग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की है.

UPSC के साथ कुलदीप अन्य सरकारी परीक्षाओं की भी तैयारी करते थे 2013 में उन्होंने BSF में असिस्टेंट कमांडेंट के एग्जाम में सफलता हासिल की मगर उनका अपना तो कुछ और ही था.

वर्ष 2015 में 242 वीं रैंक के साथ कुलदीप एक IRS ऑफिसर बनें . कहा जाता है की आधे घंटे तक तो उनके पिता को यह समझ ही नही आया था उनके बेटे ने क्या कर दिखाया है.

Also Read

List of categories and winning countries at AIPH 2022.