जानें, PG डिप्लोमा इन बिज़नस लॉ से जुड़ीं फुल डिटेल्स&— Crystal Lambert


By Gaurav Kumar19, Sep 2022 05:09 PMjagranjosh.com

इस कोर्स में स्टूडेंट को बिजनेस लॉ से सम्बंधित कानूनों के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे कंपनी लॉ, फॉरेन इंवेस्टमेंट लॉ, प्रॉपर्टी लॉ और सिक्योरिटीज लॉ।

यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल कोर्स है जिसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 साल की है।

स्टूडेंट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ या लॉ से संबंधित किसी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

एडमिशन लेने के लिए या तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है या मेरिट के आधार पर एडमिशन हो जाता है।

PG डिप्लोमा इन बिज़नस लॉ की फीस 15000 से 30000 तक होती है।

आप एक लॉ ऑफिस मैनेजर, ऑडिट मैनेजर, &लीगल काउंसलर के रूप में काम कर सकते है।

इन जॉब प्रोफाइल्स में करियर बना कर आप सालाना 8 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते है।

Read More

आपकी नाक की शेप बताएगी आपका स्वभाव।