By Mahima Sharan21, Oct 2024 04:38 PMjagranjosh.com
लैंग्वेज स्किल कैसे सुधारें?
लैंग्वेज स्किल बेहद ही जरूरी है। इसकी मदद से आप अपनी भाषा को आकर्षित बना सकते हैं। सही समय पर सही शब्दों का चयन बेहद ही जरूरी है। अगर आप अपने लैंग्वेज स्किल में सुधार लाना चाहते हैं, तो यहां कुछ मजेदार एक्टिविटी के बारे में बताया गया है।
राइटिंग और चैलेंज देना
लैंग्वेज स्किल सुधारने के लिए बच्चों को कुछ राइटिंग प्रोम्पट और चैंलेज दीजिए। जैसे की उन्हें 50 शब्दों में लेख लिखने के लिए कहे या किसी खास टॉपिक के साथ कविता पूरी करने के लिए दें।
बुक क्लब
बच्चों को एक किताब पढ़ने के लिए कहें और उसके टॉपिक्स को अपने ग्रुप के साथ डिस्कस करने को बोले। ये आदत बच्चों की क्रिटिकल थिंकिंग, रीडिंग स्पीड, और बात-चीत के कौशल में सुधार करती है।
ग्रुप डिस्कशन
एक ग्रुप डिस्कशन ऑर्गेनाइज करें, जिसमें सोशल इशू, करंट अफेयर, और देश-दुनिया की खबरों के बारे में खुलकर बात करने का मौका मिले। यह एक्टिविटी कम्युनिकेशन स्किल में सुधार करती है, इसके साथ ही क्रिटिकल थिंकिंग और एक्टिव लिस्निंग भी सुधरती है।
देखें और डिस्कस करें
बच्चों को एक शॉर्ट फिल्म या वीडियो दिखाए, जिसमें उन्हें कुछ बेहतर सीखने का मौका मिले। इसके बाद उन्हें उन टॉपिक पर डिस्कस करने के लिए जो उनके अनुसार महत्वपूर्ण है और जिससे उन्हें कुछ नया सीखने के लिए मिला। ऐसा करने से बच्चों की लिस्निंग स्किल में सुधार होता है इसके साथ ही बात-चीत का तरीका भी बेहतर बनता है।
स्टोरी बनाना
बच्चों की मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए उन्हें एक स्टोरी बनाने के लिए कहें। यह एक्टिविटी न केवल उनके शब्दावली को बेहतर बनाएगी बल्कि उनके थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में भी सुधार आएगा।
टंग ट्विस्टर
टंग ट्विस्टर एक ऐसी एक्टिविटी है, जो स्पीकिंग स्किल्स में सुधार लाती है। इसके साथ ही इससे बच्चों की भाषा साफ होती है और वे साफ तरीके से शब्दों को बोलना सीखते हैं। टंग ट्विस्टर गेम बच्चों को बात-चीत के दौरान लड़खड़ाने और शब्दों के गलत उच्चारण से बचाती है।
लैंग्वेज पजल
बच्चों को रोजाना क्रॉसवर्ड पजल खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। इस गेम की मदद से उन्हें नए शब्द सीखने का मौका मिलता है। साथ ही उनके वोकेबलरी में सुधार आता है।
लैंग्वेज स्किल सुधारने का ये बेस्ट तरीका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ