क्रिसमस पार्टी पर मस्ती भरे गेम्स से बढ़ाएं परिवार-दोस्तों के बीच रौनक


By Priyanka Pal21, Dec 2024 06:00 AMjagranjosh.com

क्या आप भी इस क्रिसमस को कुछ खास बनाना चाहते हैं, यदि हां तो आज इस वेब स्टोरी में जानिए आप इस क्रिसमस को कैसे खास बना सकते हैं।

क्रिसमस मूवी गेसिंग गेम

किसी पॉपुलर मूवी का नाम लिखें और इशारों से दोस्तों को समझाने की कोशिश करें। जो सबसे ज्यादा मूवी सही पहचाने, उसे एक छोटा गिफ्ट दें।

ड्रेस-अप रेस

कुछ कपड़े रखकर जैसे कैप, बेल्ट और दाढ़ी रखें। इस गेम को खेलने वाले दोस्तों को कहें उन्हें सेंटा की तरह तैयार होना होगा .

गिफ्ट UnWrapping रेस

गिफ्ट को कई परतों में लपेटकर अपने दोस्तों को बिना हाथों का इस्तेमाल किए गिफ्ट खोलने को कहें। जो भी सबसे पहले गिफ्ट खोलेगा वह जीत जाएगा .

स्नोबॉल थ्रो

सफेद कागज के टुकड़ों को गोल आकार में मोड़कर स्नोबॉल बनाकर, एक बाल्टी रखें और खिलाड़ियों को इसमें स्नोबॉल फेंकने को कहें।

कैंडी केन रेस

एक बाउल में कैंडी केन रखें और सभी को एक-एक चम्मच दें, जिसके बाद आप सभी को चम्मच से कैंडी उठाकर दूसरे बाउल में डालनी होगी। जो सबसे ज्यादा कैंडी ट्रांसफर करेगा, वह जीतेगा।

क्रिसमस कैरोल क्विज

प्रसिद्ध क्रिसमस गानों की एक पंक्ति सुनाएं और दोस्तों से उसका नाम पूछें। जो सबसे ज्यादा सही जवाब दे, उसे आप एक छोटा इनाम दे सकते हैं।

Secret Santa

हर दोस्त का नाम कागज पर लिखकर एक बाउल में डालें। हर कोई एक नाम उठाए और उस व्यक्ति के लिए एक गिफ्ट लाए। गिफ्ट देने के बाद नाम का खुलासा कर सकते हैं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Pariksha Pe Charcha 2025: यहां जानिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया