प्रवर्तन निदेशालय


By Gaurav Kumar27, Jul 2022 12:41 PMjagranjosh.com

प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक ऐसा संगठन है जिसे दो वित्तीय कानूनों- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) और धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के प्रावधानों को लागू करने का काम सौंपा गया है

PMLA&की धारा 48 और 49 ED&अधिकारियों को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच करने का अधिकार देती है

FEMA&के प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित अधिकारियों द्वारा निपटा जाता है और इसमें शामिल राशि के तीन गुना तक का दंड शामिल होता है

ED&अधिकारी जांच के दौरान किसी व्यक्ति को बुला सकते हैं जिसकी उपस्थिति जरूरी है, चाहे सबूत देना हो या कोई रिकॉर्ड पेश करना हो

ईडी को विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत निवारक हिरासत के मामलों को सामने रखना पड़ा है

Read More

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: जानें उन से जुड़े कुछ तथ्य।