G20 Summit: दिल्ली की कौन सी जगहों पर रहेगी नाकाबंदी? जानें
By Mahima Sharan05, Sep 2023 01:02 PMjagranjosh.com
G20 सम्मेलन
देश की राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है अब इसमें सिर्फ 4 दिन ही शेष बचे है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्ते में आ गई है।
गौरव की घड़ी
भारत में पहली बार G20 शिखर का आयोजन होने जा रहा है जो कि हर भारतीय के लिए वाकई काफी गौरव की घड़ी है, वही दिल्ली में कुछ जगहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
देश के बड़े नेता
दिल्ली में आने वाले देश के बड़े नेताओं की सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर दी गई है कई जगहों पर नाकाबंदी भी की गई है, वहीं कुछ मेट्रो रुटों में भी बदलाव किए गए है।
वीकली मार्केट बंद रहेंगे
बता दें कि राजधानी में लगने वाली वीकली मार्केट बंद रखें जाएंगे 7 से 10 सितंबर तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लगने वाली सब्जी और फल की मार्केट जहां भीड़-भाड़ होती है वे बंद रहेंगे।
5 दिनों तक उठानी पड़ेगी परेशानी
5 से 10 सितंबर तक दिल्ली के साउथ वेस्ट जिलों को बंद रखा जाएगा। साउथ जोन के सभी 12 साप्ताहिक बाजार, साउथ वेस्ट में एयरपोर्ट के पास नजफगढ़ जोन के 29 और वेस्ट जोन के 31 साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
सेंट्रल जोन
इसके अलावा सेंट्रल जोन के 8 साप्ताहिक बाजार भी बंद रखे जाएंगे, क्योंकि ये साप्ताहिक बाजार सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान के बेहद करीब हैं।
मेट्रो रूट लेने में भलाई
यदि आप मध्य दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में जाने का इरादा रखते हैं, तो सलाह दी जाती है कि पहले से योजना बनाकर मेट्रो का विकल्प चुनें।
प्रतिबंधित मेट्रो रूट
इस दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार छावनी मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
चालू मेट्रो रूट
खान मार्केट में गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेंगे, जबकि गेट नंबर 4 प्रवेश और निकास दोनों के लिए खुला रहेगा। सटीक मेट्रो नेविगेशन जानकारी के लिए, DMRC वेबसाइट पर जाएँ।
Teacher’s Day 2023: Inspirational Quotes By Dr. Sarvopalli Radhakrisnan!