By Priyanka Pal27, Jul 2023 03:13 PMjagranjosh.com
सनी देयोल -
गदर एक्टर ने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल से और ग्रेजुएशन राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से किया है।
अमीषा पटेल -
अदाकारा ने स्कूलिंग कैथेट्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से और आगे की पढ़ाई USA से की है।
उत्कर्ष शर्मा -
अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में गदर फिल्म से करने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की है।
सिमरत कौर -
तेलुगु एक्ट्रेस एक पंजाबी परिवार से हैं उन्होंने बीएससी कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है।
मनीष वाधवा -
मशहूर टीवी एक्टरों में से एक हैं मनीष वाधवा जिन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स से अपनी ग्रेजुएश पूरी की है।
गौरव चोपड़ा -
चोपड़ा ने सेंट कोलंबा स्कूल से पढ़ाई की और 2000 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।
ये हैं दुनिया के सबसे टॉप, लेकिन महंगी यूनिवर्सिटी