GATE Result 2023: IIT, NIT, IIIT के लिए अपेक्षित ब्रांच-वाइज कट ऑफ जानें
By Prakhar Pandey2023-03-14, 14:45 ISTjagranjosh.com
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग
गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2023 में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी के अपेक्षित कट ऑफ के बारे में जानिए।
गेट परीक्षा
IIT कानपुर जल्द ही गेट 2023 परीक्षा का कटऑफ ऑनलाइन जारी करेगा। कट ऑफ 2023 का गेट रिजल्ट के साथ सभी 29 पेपरों के परिणाम जारी करेगा।
कब आएगा रिजल्ट?
गेट परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर रिलीज होगा।
आंसर-की और रिस्पांस शीट
गेट 2023 की आंसर-की और रिस्पांस शीट पहले ही ऑनलाइन रिलीज की जा चुकी हैं।
चेक करें नंबर
आंसर-की और रिस्पांस शीट की मदद से कैंडिडेट अपने अंको को वेरीफाई कर अपने अपेक्षित गेट स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं।
गेट क्वालिफाइंग कट ऑफ
गेट क्वालिफाइंग कट ऑफ वो मिनिमम मार्क्स हैं जो कैंडिडेट को इस परीक्षा को पास करने के लिए चाहिए होंगे। IIT और NIT के लिए कटऑफ अंक भी कैंडिडेट्स की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग होंगे।
गेट एडमिशन कट ऑफ
गेट का एंट्रेंस एडमिशन कट ऑफ संस्थान के द्वारा प्रवेश के टाइम पर जारी किया जाता हैं। गेट 2023 में हिस्सा लेने वाले संस्थानों में एंट्रेंस के लिए कैंडिडेट्स को आवश्यक मिनिमम मार्क्स लाने जरूरी हैं।
जनरल कैटेगरी
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 32-36, सिविल इंजीनियरिंग में 25-33, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 25-30,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 25-33 और ईसी में 25-30 मार्क्स चाहिए होंगे।
ओबीसी/एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी
ओबीसी/एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एमई में 28-33, सीई में 22-29, सीएस 22 -26,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 22-32 और ईसी में 22-28 मार्क्स चाहिए होते हैं।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एमई में 20-24, सीई में 16-22, सीएस 16-20, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 16-23 और ईसी में 16-20 मार्क्स चाहिए होते हैं।