By Mahima Sharan03, Aug 2024 12:53 PMjagranjosh.com
स्वर्ग-नर्क का दरवाजा
लगभग सभी धर्मों में स्वर्ग और नर्क का जिक्र होता है। ऐसा माना जाता है कि अच्छे कर्म करने वालों को स्वर्ग मिलता है, जबकि बुरे कर्म करने वालों को नर्क में जगह दी जाती है। लेकिन कहा जाता है कि ये दोनों ही द्वार धरती पर नहीं है।
क्या धरती पर है नर्क
लेकिन क्या आपको पता है धरती पर ही नर्क का एक द्वार मौजूद है, जहां जाने मात्र से ही लोगों की मौत हो जाती है! यह रहस्यमयी द्वार तुर्की में है जिसका निर्माण सैकड़ों साल पहले हुआ था।
क्या है नर्क के दरवाजे का राज
बता दें कि तुर्की में स्थित प्राचीन शहर हिरापोलिस में कई ऐसे रहस्य छुपाए हुए है जिनके बारे में इंसानों को अभी तक पूरी जानकारी नहीं है। यहां के लोगों का मानना है एक मंदिर के बाहर बना द्वार नर्क का दरवाजा है और यहा जाने ले लोगों की मौत हो जाती है। यहां जाना लोगों के लिए सख्त मना है।
तुर्की में है नर्क का द्वार!
लोगों का मानना है कि इस मंदिर के अंदर यूनानी देवता रहते हैं। जब वे सांस छोड़ते हैं तो उनके द्वारा छोड़ी गई जहरीली हवा वहां आने वाले लोगों को मार देती है।
कार्बन डाइऑक्साइड है वजह
दरअसल इस मंदिर के नीचे से काफी मात्रा में जहरीली गैस कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है जो लोगों की जान ले लेती है। यहां आने वाले जानवरों और यहां तक कि पक्षियों के दम घुटने से मरने के बाद जब रिसर्च किया गया तो पता चला कि जमीन के अंदर से गैस लीक हो रही है, जिसकी वजह से इस इलाके में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है।
कितना खतरनाक है कार्बन डाइऑक्साइड
इंसानों के लिए सिर्फ 10 फीसदी कार्बन डाइऑक्साइड ही जहरीली होती है जो आसानी से उनकी जान ले सकती है, लेकिन इस मंदिर में गैस की मात्रा 91 फीसदी तक है।
इस वजह से इस मंदिर को नर्क का द्वार कहा जाता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ