IAS की तैयारी के लिए यह अखबार हैं सबसे बेस्ट
By Gaurav Kumar
03, Dec 2022 07:17 PM
jagranjosh.com
इन अखबारों को पढ़ने से प्रीलिम्स पेपर के साथ मेन पेपर होगा क्लियर।
दैनिक ट्रिब्यून की खासियत यह है कि इस अखबार में देश-विदेश के समसामयिक मुद्दों को प्रमुखता दी जाती है।
दैनिक जागरण व्लड असोसिएशन ऑफ न्यूज़पेपर्स में शामिल है समसामयिक घटनाओं को अपने अखबार में जगह देता है।
दैनिक भास्कर में सभी पन्ने परीक्षा उपयोगी जानकारी से भरे होते हैं।
राजस्थान पत्रिका यह अखबार अपनी स्पेशल स्टोरी वाले पन्ने पर समसामयिक मुद्दों को बड़े ही प्रभावी ढंग से पेश करते हैं।
जनसत्ता का अखबार समसामयिक मुद्दों पर गहराई से जानकारी और संपादकीय पेज पर विस्तार से सभी के विचार रखते हैं।
नवभारत टाइम्स UPSC एग्जाम के लिहाज़ से खबरों के साथ संपादकीय को भी यह अखबार बड़ी सटीकता के साथ छापता है।
THANK YOU FOR WATCHING
Ice Cream Personality test
Read More