जानिये किसने जीता ISSF प्रेसिडेंट कप 2022 ?


By Gaurav Kumar05, Dec 2022 10:31 AMjagranjosh.com

इस बार भारतीय शूटर रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने जीता (ISSF) प्रेसिडेंट कप।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रुद्राक्ष ने स्वर्ण पदक जीता है।

रुद्राक्ष 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा पहले ही हासिल कर चुके हैं।

गोल्ड मेडल मैच में इटली के डेनिलो सोलाज़ो को 16-8 से हराया।

इस साल अक्टूबर में भी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में डेनिलो सोलाज़ो को हरा चुके हैंं।

भारतीय महिला शूटर मौदगिल अंजुम ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर जीता है.

THANK YOU FOR WATCHING

सदगुरू के अनमोल विचार