जानें दुनिया में किन देशों के पास नहीं है ट्रैन~by Jagran Josh Team&&&&&&&&&&&&&(30/11/22)


By Gaurav Kumar30, Nov 2022 05:32 PMjagranjosh.com

भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है।

वहीं दुनिया के पांच ऐसे देश आज भी मौजूद हैं जहां अभी तक कोई ट्रैन नहीं चली।

पड़ोसी देश भूटान पहाड़ों और वादियों से घिरा है इसने आज तक रेल नेटवर्क विकसित नहीं किया है।

&&&&&&&&&&& &&&&अंडोरा &&&&&&&&&&& &यह दुनिया के सबसे छोटे देश में आता है और दुनिया का सबसे कम क्षेत्रफल वाला देश है।

& &&&&&&&&&&&&&&कुवैत &&&&&&&& && &कुवैत इस देश में तेल का भंडार बेशुमार है यह दुनिया के छोटे अमीर देश में आता है और यहां भी रेल नेटवर्क नहीं है।

&&&&&&&&&&&&&ईस्ट तिमोर &&&& &&इस देश में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है लेकिन यहां जल्द ही 310 कि.मी. लंबा रेलवे ट्रैक का काम शुरू होने वाला है।

& &&&&&&&&&&&&साइप्रस &&&&&&& &&&&1950-51 में यहां एक रेल नेटवर्क हुआ करता था जो बाद में बंद कर दिया गया मौजूदा समय में यहां भी रेल नेटवर्क नहीं है।

THANK YOU FOR WATCHING

प्यार में धोखा खाने के बाद IAS और फिर एक्टर बनें अभिषेक