विदेश जाकर करनी है पढ़ाई, यहां से मिलेगी जरूरी फंडिंग


By Priyanka Pal14, Oct 2023 11:09 AMjagranjosh.com

स्कोलरशिप -

बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है कि वे विदेश जाकर पढ़ाई करें देश के बाहर हायर एजुकेशन लेने और रिसर्च करने के लिए जानें इन स्कोलरशिप के बारे में।

कोल इंडिया लिमिटेड स्कॉलरशिप -

ये स्कोलरशिप इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए होती है जिसमें ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए इंडियन नेशनल्स को इसके तहत फंडिंग दी जाती है।

संस्कृति प्रभा दत्त फैलोशिप

इसमें स्टूडेंट जर्नलिज्म की पढ़ाई कर सकते हैं पार्शियल फंडिंग के तहत आप 1 लाख रुपये के अलावा ट्रैवल एक्सपेंस भी कवर कर सकते हैं।

एशियन डेवलेपमेंट बैंक -

जापान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023 ये स्कॉलरशिप मास्टर्स प्रोग्राम के लिए है इसरके तहत स्टूडेंट एब्रॉड एजुकेशन साइंस इंजीनियरिंग आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रमन-चार्पैक स्कॉलरशिप -

पीएचडी जो भी स्टूडेंट करना चाहते हैं वे इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं यह फिंडिंग सभी कोर्सिस के लिए मान्य है।

ग्रेट वॉल प्रोग्राम -

अगर आप चाइना में हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह इंटर्नशिप आपके काम आ सकती है।

नेहरू मास्टर्स फेलोशिप -

यह स्कोलरशिप यूनाइटिड स्टेट द्वारा मेरिट के आधार पर और एक्सपीरियंस वाले स्टूडेंट को दी जाती है।

कलाम क्लाइमेट फैलोशिप -

जो स्टूडेंट क्लाइमेट चेंज के लिए रिसर्च करना चाहते हैं वे इस फैलोशिप की मदद से अपनी रिसर्च को आगे बढ़ा सकते हैं।

टाटा एजुकेशन ट्रस्ट स्कोलरशिप -

लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप यह भारतीय महिलाओं के लिए इसके तहत वे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में अपनी हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

G.K : ये है दुनिया के सबसे कठिन कोर्स