G.K : जानें नोट को छापने में आता है कितना खर्च।~by Jagran Josh Team&&&&&&&&&&&&&&&(2/12/22)


By Gaurav Kumar02, Dec 2022 12:03 PMjagranjosh.com

भारत में नोटों की छपाई का काम चार प्रेस में होता है जिनमें से दो RBI के हैं और बाकी 2 भारत सरकार।

देश में सबसे छोटा नोट 10 रुपये का है और सबसे बड़ा 2000 का।

2021-22 (FY22) में RBI को 10 रुपए के हजार नोट की छपाई के लिए 960 रुपए देने पड़े।

20 रुपए के एक हजार नोट छपवाने के लिए 950 रुपए।

50 रुपये के एक हजार नोटों के लिए पिछले ईयर में 1,130 रुपये का भुगतान करना पड़ा।

100 रुपये के एक हज़ार नोट छापने की लागत 1,770 रुपये।

200 रुपये के एक हज़ार नोट की छपाई के लिए 2,370 रुपये।

500 रुपये के एक हज़ार नोट छापने में 2,290 रुपये की लागत आई।

THANK YOU FOR WATCHING

Cake Personality Test