Quiz: महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े सवालों के दीजिए सही जवाब


By Priyanka Pal10, May 2024 06:00 AMjagranjosh.com

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पूर्व कप्तान और सफल विकेट कीपर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां दीजिए उनसे जुड़े 7 सवालों के जवाब।

1. एकदिवसीय मैचों में एमएस धोनी ने कितने शतक बनाए हैं?

(a) 10 (b) 15 (c) 18 (d) 22

2. एमएस धोनी का जन्म कब हुआ था?

(a) 7 जुलाई 1981 (b) 1 जनवरी 1985 (c) 7 दिसंबर 1989 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. एमएस धोनी ने निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार नहीं जीता है?

(a) पद्म श्री (b) भारत रत्न (c) पद्म भूषण (d) राजीव गांधी खेल रत्न

4. एमएस धोनी ने भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू कब किया था?

(a) 2000 (b) 2002 (c) 2008 (d) 2004

5. एमएस धोनी की पत्नी कौन है?

(a) शिखा धोनी (b) स्मिता धोनी (c) साक्षी धोनी (d) सुरक्षा धोनी

6. एमएस धोनी का निक नेम क्या है?

(a) माही (b) सना (c) जग्गू (d) चीकू

7. महेंद्र सिंह धोनी के पिता का नाम क्या है?

(a) पवन सिंह (b) पान सिंह (c) राजीव सिंह (d) इनमें से कोई नहीं

8. धोनी ने कौन से साल में IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी थी?

(a) 2021 (b) 2022 (c)2023 (d) 2020

आंसर

1(a), 2 (a), 3(b), 4(d), 5(c), 6(a), 7(b), 8(b)

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

GK Quiz: खुद को समझते हैं होशियार, इन पेचीदा पहेलियों के दें जवाब