GK Quiz On Ramayana: हनुमान के पुत्र का क्या नाम है?


By Mahima Sharan04, Jan 2024 11:49 AMjagranjosh.com

अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठी थी?

जवाब- शिंशपा

लक्ष्मण को किसने नागपाश से मुक्त किया था?

जवाब- गरुड़

देवी अहिल्या के पति कौन थे?

जवाब- महर्षि गौतम.

समुद्र मंथन से प्राप्त हाथी जो श्वेत वर्ण का था उसका क्या नाम था?

जवाब- श्वेत वर्ण हाथी का नाम ऐरावत था.

राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है?

जवाब-राम भक्त हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज है.

राजा दशरथ के किस बेटे ने मधुरापुरी नगरी की स्थापना की थी ?

जवाब- शत्रुघ्न ने मधुरापुरी नगरी की स्थापना की थी.

रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?

जवाब- शुक

Ramayana Quiz: रामायण के इन सवालों से टेस्ट करें बच्चों का IQ