जानें दुनिया में किन देशों के पास नहीं है ट्रेन


By Priyanka Pal11, Jul 2023 06:52 PMjagranjosh.com

रेलवे -

यातायात का सबसे अच्छा साधन रेलवे को माना जाता है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भारत को माना जाता है।

भूटान -

भारत का पड़ोसी और पूरे साउथ एशिया का सबसे छोटा देश भूटान यहां ट्रेन मौजूद नहीं हैं।

अंडोरा -

दुनिया में 16वें नंबर का सबसे छोटा और पूरे यूरोप में छठा देश अंडोरा है जहां कभी भी अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं रहा।

पूर्वी तिमोर और कुवैत -

पूर्वी तिमोर देश की प्राथमिक परिवहन व्यवस्था सिर्फ सड़क है, वहीं कुवैत में भी रेल व्यवस्था पर काम चल रहा है तो भविष्य में यहां रेलवे चल सकती हैं।

साइप्रस -

जिन देशों में ट्रेन मौजूद नहीं है उस लिस्ट में यह देश भी शामिल है लेकिन कहां यह जाता है कि यहां 1905 से लेकर 1951 तक रेलवे नेटवर्क था।

लीबिया -

पहले इस देश में भी रेल हुआ करती थी लेकिन सिविल वॉर के समय उन्हें उखाड़ दिया गया था 2001 से 2009 में यहां रेलवे का काम शुरू हुआ था।

बैठे-बैठे पैर हिलाने वालों की मन की बात यूं समझें